25-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विधानसभावार आयोजन में क्षेत्र क्रमांक 3 में महिला सशक्तिकरण को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन आज रविवार को सुबह 6 बजे राजवाड़ा से रीगल चौराहे तक के लिए किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती वृंदा गौड़ ने बताया कि देवी अहिल्याबाई जी की 300वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में नारी शक्ति को समर्पित मैराथन दौड़ राजवाड़ा से रीगल चौराहे तक सुबह 6:00 बजे आयोजित की गई। इस मैराथन हेतु विभिन्न खेल संगठन, महिला मोर्चा, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी प्रकोष्ठ, एडवोकेट एसोसिएशन, प्राइवेट कोचिंग संस्थान के छात्र और स्टाफ राजवाड़ा पर एकत्र होने के बाद दौड़ प्रारंभ हुई जो कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज होते हुए रीगल तिराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई। दौड़ में सांसद शंकर लालवानी, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम,‌ विधायक गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, श्रीमती अंजू माखीजा, दिनेश वर्मा, पार्षद कमल वाघेला, राजीव जैन, सुश्री रूपाली पेंढारकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं मैराथन समाप्ति स्थल पर मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे। आनन्द पुरोहित 25 मई 2025