-फर्जी दस्तावेज के आधार पर 95 लाख से अधिक के गबन का आरोप भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के मुरैना में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार भट्ट और बैंक कृषि अधिकारी कुनाल नाग के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने मिली शिकायत की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों पर कूटरचित और फर्जी दस्तावेज के आधार पर 95 लाख 31 हजार रुपए के गबन का आरोप है। जानकारी के मुताबिक आरएल जोनवार ब्रांच मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक बागचीनी मुरैना और एस के जुत्शी मण्डल प्रमुख, अरेरा हिल्स भोपाल द्वारा ईओडब्ल्यू में कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 97 लाख रूपये से अधिक के केवायसी लोन निकाले जाने की शिकायत की गई थी। ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि 6 जनवरी 2007 से 21 मार्च 2011 की अवधि के दौरान पंजाब नेशनल बैंक शाखा बागचीनी जिला मुरैना में पदस्थ शाखा प्रबंधक अजय कुमार भट्ट एवं बैंक कृषि अधिकारी कुनाल नाग एवं अन्य द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है। आरोपियों ने मिलीभगत करते हुए 50 हितग्राहियों के केसीसी खातों में कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 95 लाख 31 हजार रुपए केसीसी ऋण दर्शाकर राशि उसका गबन कर लिया। इन 50 हितग्राहियों में 45 हितग्राहियों का तो अस्तित्व नहीं हैं। हालांकि जांच में 5 हितग्राहियों का अस्तित्व में होना पाया है, लेकिन उनके द्वारा भी इस तरह का लोन लेने से इनकार किया गया है। प्रथम दृष्टया में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 120 बी, भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 13 (1) क सहपठित धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जुनेद / 25 मई