पटना, (ईएमएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बने रहें। दरअसल तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से अनुष्का यादव नामक लड़की के साथ तेजप्रताप की तस्वीर वायरल और लिखे गये मैसेज के वायरल होने के बाद अब खुद तेजप्रताप यादव ने इसपर सफाई दी है। तेजप्रताप यादव ने फेसबुक अकाउंट पर वायरल तस्वीर को फेक बताया। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक्स पर लिखा कि मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को एआई का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं की वे सतर्क रहें और किसी भी अपवाह पर ध्यान न दें। मालूम हो कि तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का यादव नामक लड़की की तस्वीर को पोस्ट किया गया था। इस तस्वीर में तेजप्रताप यादव भी दिख रहे हैं। तेजप्रताप यादव के फेसबुक पेज पर यह लिखा हुआ था कि, मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहें हैंl में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँl इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूँl आशा करता हू आपलोग मेरी बातों को समझेंगेl संतोष झा- २५ मई/२०२५/ईएमएस