क्षेत्रीय
25-May-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए छह शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई इन मुठभेड़ों में चार बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पहली मुठभेड़: नारखी थाना क्षेत्र एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के अनुसार पहली मुठभेड़ नारखी थाना क्षेत्र में बेंदी की पुलिया के पास हुई, जहां एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की गई। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज पुत्र रामरतन निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ के रूप में हुई है। पंकज का नाम पहले भी गांव गढ़ी तोड़िया के मंदिर में चोरी के मामले में सामने आ चुका है, जिसमें पुलिस पहले ही अमन, नाजिम, शाकिर और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी मुठभेड़: रामगढ़ थाना क्षेत्र रामगढ़ थाना क्षेत्र में ममता महाविद्यालय के पास दूसरी मुठभेड़ हुई, जहां चोरी का माल लेकर जा रहे चार बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई। इस मुठभेड़ में योगेश और नितिन, दोनों निवासी कस्बा एका, को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं, अन्य दो बदमाश सूरज निवासी गांव कुतकपुर चनौरा और प्रशांत निवासी गांव नगला धनी को कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। तीसरी मुठभेड़: सिरसागंज थाना क्षेत्र तीसरी मुठभेड़ सिरसागंज थाना क्षेत्र में गांव सूरजपुर दुग्मई नहर के पास हुई, जिसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान आशुतोष पुत्र उमेश चंद्र निवासी जनपद इटावा के रूप में हुई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने बताया कि आशुतोष ने हाल ही में गांव पटसुई में एक दंपत्ति को लहूलुहान कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।