क्षेत्रीय
25-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मंत्री विजय शाह को सेना का अपमान करने पर तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि मंत्री शाह की अशोभनीय अपमान जनक और महिला विरोधी टिप्पणी से पूरा देश आहत है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने विजय शाह के बयान को गटर स्तर की भाषा बताते हुए कहा, पूरा देश इस बयान से शर्मिदा है। यह बयान रणनीतिक विफलता और दुश्मन को अग्रिम चेतावनी देकर भारतीय सेना के ऑपरेशन को निष्फल करने का कार्य है। पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। यह मांगे रखीं- मंत्री विजय शाह को अविलंब मंत्रिपद से बर्खास्त किया जाए, उपमुख्यमंत्री देवड़ा व विदेश मंत्री जयशंकर से सफाई ली जाए और सार्वजनिक क्षमा मांगी जाए, प्रधानमंत्री स्वयं देश को यह भरोसा दिलाएं कि भारत की सेना का सम्मान किसी दलगत राजनीति से ऊपर है। इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि देश की गरिमा, सेना के मान और राष्ट्र की प्रतिष्ठा की रक्षा की लड़ाई है।