क्षेत्रीय
25-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 ग्वालियर एवं श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर (जयपुर) के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर शहर के अलग अलग विभिन्न जैन मंदिरों की कमेटी ओर जैन मिलन संस्थाओं के सहयोग से 18 से 25 मई तक श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर आयोजित किए गए। जिसका सामूहिक समापन एवं सम्मान समारोह आज रविवार को माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित वीर जैन छात्रावास में आयोजित किया गया। समापन से पहले शिवार्थियों ने अहिंसा रैली निकलकर भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जनजन तक पहुंचाया। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन संस्कार शिविर के समापन से पहले प्लैग पॉइंट थीम रोड से भव्य अहिंसा रैली निकाली गई। रैली मे बच्चे, महिलाएं, बालिकाऐं सम्मिलित होकर हाथों मे पचरंगी जैन ध्वजा लेकर भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो, शाकाहार अपनाओं, शराब, अंडे, मॉस खाना छोड़े। वही लोगो को शाकाहार रहने के लिए जागरूक कर संदेश दिए। रैली प्लैग पॉइंट थीम रोड़ से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यकम स्थल वीर जैन छात्रावास पहुंची। शिविर समारोह की मुख्य अतिथि महापौर डॉ शोभा सिकरवार थी। वही समारोह गौरव अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन महेंद्र टोंग्या थे। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद हेमलता जैन, जैन मिलन के राष्ट्रीय प्रचार अध्यक्ष राजेश जैन बंटी, राष्ट्रीय संरक्षक बालचंद्र जैन, संरक्षक प्रवीण गंगवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीला टोंग्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र जैन, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश जैन, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिता जैन, शिविर के चंबल संभाग क्षेत्रीय प्रभारी नवनीत जैन और सहप्रभारी आशीष जैन मौजूद थे। वही समारोह में राष्ट्रीय ओर क्षेत्रीय पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। *इन्होंने किया समारोह कार्यकम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ* समारोह का शुभारंभ णमोकार महामंत्र के चित्र का अनावरण जैन मिलन बालिका मंच फालका बाजार एवं दीप प्रज्वलित जैन मिलन महिला नेमीनाथ शाखा ने किया। वही महावीर प्रार्थना स्तुति मोनिका जैन ओर संजू जैन ने किया। वही क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र जैन ने स्वागत उद्बोधन दिए। शिविर की जानकारी चंबल संभाग क्षेत्रीय प्रभारी नवनीत जैन ने दी। कार्यक्रम का संचालन शिविर समन्वयक रवि जैन व आभार क्षेत्रीय सचिव कमलेश जैन ने माना। *सांगानेर आए धर्म शिक्षा के गुरुओं का शॉल स्मृतिचिन्ह से सम्मानित अतिथियों ने किया।* जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि आठ दिवसीय अलग अलग क्षेत्रों में शिविरों में बच्चों ज्ञान की शिक्षा देने आए सांगानेर के विद्वान कपिल भैया, अरिहंत शास्त्री, अमन शास्त्री, चेतन भैया, आकाश भैया, हर्ष भैया, अंशुल भैया, अनुराग भैया, नितिन भैया, अनीश भैया, अरिहंत जैन, ऋषभ भैया, चेतन जैन, शुभम भैया एवं ग्वालियर के डॉक्टर विजय जैन, रविंद्र गुरु, अनिता जैन, मंजू जैन, आरती जैन को शॉल व स्मृतिचिन्ह अतिथियों भेंटकर सम्मानित किया। *परीक्षा में श्रेष्ठ नबर आने पर 150 शिवार्थियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया।* शिविर के समापन कार्यक्रम में 700 बच्चो के सानिध्य में अतिथियों ने सामूहिक रूप से शिविर में परीक्षा में भाग 1, 2, मौखित, तत्वार्थ सूत्र, भक्तामर, छह ढाल की कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बालक, बालिका ओर महिलाओं सहित 150 शिवार्थियों को प्रशस्ति पत्र ओर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। *एक संस्कारी बेटा और बेटी समाज की नींव होती है- महापौर डॉ शोभाजी* मुख्य अतिथि डॉ शोभा सिकरवार जी बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में लोगों की पहचान उनके धर्म आचरण के संस्कार से की जाती है। एक संस्कारी बेटी और बेटा समाज की नींव होती है और अच्छे संस्कारी समाज से ही राष्ट्र की उन्नति की दिशा तय होती है। बच्चों को नैतिक शिक्षा से अच्छे धर्म आचरण के संस्कार देना और अपनी संस्कृति से रूबरू करवाना, जिससे वे अपने साथ-साथ पूरे समाज को सही रास्ते पर ले जा सके। वही राष्ट्रीय महामंत्री संगठन महेंद्र जैन ने कहा कि शिविर के माध्यम से युवा पीढ़ी को धर्म के संस्कार बीजारोपण करने से उनक जीवन सार्थक हो जाता है। *ग्वालियर शहर के इन दस स्थानों पर लगे थे धार्मिक शिविर।* भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 02 ओर श्रमण संस्कार संस्थान सांगानेर जयपुर की ओर से जैन मिलन व महिला मुरार, जैन मिलन व महिला सिकंदर कंपू, जैन मिलन गोपाचल, जैन मिलन व महिला थाटीपुर, जैन मिलन व महिला चेतकपुरी, महिला रत्नत्रय विनय नगर, युवा नेमीनाथ दाना ओली, पुरुष व महिला सिद्धार्थ मुरार, युवा फोर्ट किलागेट आदि दिगंबर जैन मंदिरों के स्थानों पर धार्मिक संस्कार शिविर लगाए गए।