ठाणे, (ईएमएस)। ठाणे के वागले एस्टेट के किसन नगर इलाके में पंचपरमेश्वर मंदिर के पास 50 साल पुरानी इमारत नंदादीप का हिस्सा ढह गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच तीन मंजिला नंदादीप इमारत की तीसरी मंजिल पर सीढ़ियों की बालकनी और तीन छतों का हिस्सा अचानक गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर ठाणे मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य करते हुए 17 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बताया गया है कि मनपा ने इस इमारत को खतरनाक श्रेणी में रखा था। उधर उक्त इमारत से सटे दो पड़ोसी इमारतों के निवासियों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। इस घटना के बाद प्रभाग समिति और लोक निर्माण विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर ऐसी पुरानी और खतरनाक इमारतों की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर किया है। स्वेता/संतोष झा- २८ मई/२०२५/ईएमएस