मुंबई, (ईएमएस)। एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली, जो इस हफ्ते की दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने संभावित खतरे को रोकने के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दरम्यान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए और बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियों ने एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। मुंबई एयरपोर्ट पर तलाशी और जांच अभियान कई घंटों तक चला। एयरपोर्ट के हर कोने की गहन जांच की गई। इस दौरान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। इस मामले में पुलिस ने गलत सूचना देने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया और दोपहर 2 बजे तक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने एक घंटे के भीतर आरोपी मंजीत कुमार गौतम (35) को गिरफ्तार कर लिया। - लगातार मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही धमकियों से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। सीआईएसएफ, मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर हर पहलू की जांच कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त एहतियात बरते जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और जिम्मेदार लोगों की तलाश जारी है। - एक सप्ताह पहले आया था बम का फोन 10 दिन पहले भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। उसके बाद 17 मई को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। उस समय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस ईमेल में कहा गया था कि अफजल गुरु की फांसी का बदला लेने के लिए यह धमाका किया जाएगा। दोनों मामलों की गहन जांच के बावजूद अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके अलावा इसी महीने महाराष्ट्र सचिवालय के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ को भी बम की धमकी मिली है। लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते मुंबई में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संजय/संतोष झा- २८ मई/२०२५/ईएमएस