ठाणे, (ईएमएस)। कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। इनमें से एक मरीज की शनिवार को मौत हो गई। ठाणे महानगरपालिका प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें से चार मरीजों का पांच दिवसीय होम आइसोलेशन पूरा हो गया है। बाकी 54 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। इनमें से 46 मरीज कोरोना के हल्के लक्षण के कारण होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है। 8 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इन 8 मरीजों में से 6 मरीज निजी अस्पताल में और दो मरीज कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। मनपा प्रशासन ने बताया है कि इन मरीजों की हालत स्थिर है। स्वेता/संतोष झा- २८ मई/२०२५/ईएमएस