इन्दौर (ईएमएस) दो दिन पहले गत 28 मई की रात को नगर निगम के आईटी सेल में आग लगने से नगर निगम का महत्वपूर्ण डाटा नष्ट हो गया। जिस कमरे में आग लगी निगम का मुख्य सर्वर भी उसी कमरे में रखा हुआ था। इस घटना के बाद नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आग लगने की घटना और उससे हुए नुकसान के आकलन के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी का प्रमुख अपर आयुक्त नरेंद्रनाथ पांडे को बनाया गया है। कमेटी में आईटी विभाग के उपायुक्त प्रदीपकुमार जैन के साथ बिजली विभाग के नगर शिल्पज्ञ और जोन क्रमांक 3 के जोनल अधिकारी को भी शामिल किया गया है। कमेटी 5 दिन में मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी। इसके पूर्व नगर निगम महापौर परिषद के सदस्य एवं आईटी विभाग के प्रभारी राजेश उदावत ने भी आग लगने के घटना स्थल का दौरा कर स्थिति को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। आनन्द पुरोहित/ 31 मई 2025
processing please wait...