भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि महिला ने आत्महत्या से पहले अपने पति को फोन किया था, उस समय पति पार्टी कर रहा था, महिला ने उससे कहा था की में नहीं मिलूगीं। जब पति घर पहुचां तो उसे पत्नि का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार रोड स्थित दामखेड़ा में रहने वाली संगीता कपाड़िया (25) की शादी साल 2021 में छोटू कपाड़िया से हुई थी। उसका मायका भी पास में ही है। दंपत्ति के दो बच्चे है। 7-8 जून की दरम्यानी रात संगीता ने पति को फोन लगाया उस समय पति छोटू शराब पार्टी कर रहा था। बातचीत के दौरान पत्नि ने उससे कहा की अब में नहीं मिलूगीं। इसके बाद पति घर पहुचां तो उसे घर पर संगीमा का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। पति उसे फंदे से उतारकर कर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा जहॉ करीब 7 घंटो तक उसका इलाज भी चला। आखिरकार बीती सुबह संगीता ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। मामला नविवाहिता से जुड़ा होने के चलते मर्ग जॉच एसीपी को सौंपी गई है। पुलिस को शुरुआती छानबीन में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के पति सहित मायके वालो के बयान दर्ज करेगीं। जॉच पूरी होने पर ही आत्महत्या का सही कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही की दिशा तय करेगी। जुनेद / 9 जून
processing please wait...