* भाजपा नेता ने भी पंच के विरुद्ध थाना में की लिखित शिकायत कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत निवासी व मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता के विरुद्ध करतला थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उनके विरुद्ध कोरबा ब्लाक अंतर्गत कुदमुरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 की पंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला रेत के विवाद से जुड़ा हुआ है। महिला पंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 जून को कुदमुरा से होकर बहने वाली मांड नदी के पास रेत लेने के लिए गई हुई थी। घरेलू कार्य के लिए रेत लेने के दौरान भाजपा नेता जो वहां मौजूद था, उसने मुझे रेत देने से मना कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए चारित्रिक लांछन लगाकर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पर गाड़ी सहित गाड़ देने की धमकी उनके द्वारा दी गई। इसके बाद घर लौटकर परिवार वालों से सलाह मशवरा के बाद 8 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला पंच ने बताया की जिस वक्त धमकी दी गई उस दौरान वहां कई लोग उपस्थित थे और सबने घटनाक्रम को देखा है। इस तरह के व्यवहार और बर्ताव से वह अपमानित महसूस कर रही है। पंच की रिपोर्ट पर भाजपा नेता के विरुद्ध धारा 296, 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। * भाजपा नेता ने भी पंच के खिलाफ की है शिकायत दूसरी तरफ इस मामले में भाजपा नेता ने भी पंच के विरुद्ध करतला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। भाजपा नेता ने बताया कि वह रेत लेने के लिए 6 जून को रेत खदान गया था, जहां पर वह एक व्यक्ति से बात कर रहा था कि इसी दौरान वहां पहले से उपस्थित पंच द्वारा कहा गया कि उसको रेत नहीं दिया जाएगा। कारण पूछने पर उसको गाली देते हुए दलाल कहा गया। इस घटना के दौरान मौके पर कई लोग उपस्थित थे। 10 जून / मित्तल
processing please wait...