खेल
10-Jun-2025
...


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले कहा है कि अभी उनके संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। ख्वाजा के अनुसार वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं और अभी उनमें काफी क्रिकेट बचा है। इस बल्लेबाज ने कहा है कि समय आने पर वह संन्यास को लेकर अपनी बातें सबके सामने रखेंगे। उनका कहना है कि अभी वह समय नहीं आया है। उस्मान ने पूरे डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक कुल 1,422 रन बनाए हैं। वह मौजूदा चक्र के दौरान टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ख्वाजा ने कहा, मेरे लिए बढ़ती उम्र कोई पैमाना नहीं है क्योंकि मैं अभी भी अपने खेल का आनंद उठा रहा हूं। अभी भी वास्तव में कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं, मैं अभी भी रन बना रहा हूं, अभी भी टीम में अपना योगदान दे रहा हूं।उन्होंने आगे कहा, मैं कुछ भी अलग नहीं सोचता। मैं वास्तव में इस समय अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। जिस चीज की शुरुआत होती है, उसका अंत भी होता है। मुझे नहीं पता कि वह अंत कब होगा। जब संन्यास का समय आएगा, तो मैं दिल से ऐसा करूंगा, चाहे वह कुछ भी हो। इस बल्लेबाज ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने सलामी जोड़ीदार को लेकर कहा, पारी की शुरुआत करना आसान नहीं होता है। मुझे इस बात की चिंता है कि गेंद मेरे लिए कैसी होगी और मुझे क्या करना होगा। इसके विपरीत, मेरे साथ ओपनिंग करने वाला कोई भी खिलाड़ी बिल्कुल यही सोच रहा है। हम इस पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को कैसे कमजोर करेंगे। इससे मेरे खेल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल की शुरुआत में डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, ट्रेविस हेड और सैम कोंस्टास को आजमाया पर कोई भी अधिक सफल नहीं हुआ है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर-3 पर उतर रहे मार्नस लाबुशेन को क्रम में ऊपर भेजने पर भी विचार कर रही है। गिरजा/ईएमएस 10जून 2025