खेल
10-Jun-2025
...


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बार फिर खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। उसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीती हैं जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं। है। आईसीसी टूर्नामेंटों में वह और भी आक्रामक बनकर उतरती है। वह आईसीसी टूर्नामेंटों में 13 बार फाइनल में पहुंची है जिसमें में 10 बार उसने जीत हासिल की है। ऐसे में इस बार भी उसकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मैचों में दबाव में ढ़ह जाती है। ये एक नहीं कई बार की कहानी रही है जिससे इस बार दक्षिण अफ्रीकी युवा टीम बदलना चाहेगी। इस टीम ने अब तक आईसीसी का केवल एक टूर्नामेंट जीता है। टीम ने केवल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था हालांकि इस बार दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है जिसका लाभ वह उठाना चाहेगी। टीम ने डब्ल्यूटीसी के 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा 30 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया। इसमें से ज्यादातर खिलाड़ी सही समय पर रन बनाने वाले या विकेट लेने वाले निकले। टीम लगातार सात टेस्ट में जीत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं। उसने पिछले साल दिसंबर में ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले फाइनल जैसी ही है। केवल उसमें इस बार डेविड वार्नर नहीं हैं। मध्यम गति के गेंदबाज जोश हेजलवुड उस मैच को चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। वह हालांकि उस टीम में शामिल रहे स्कॉट बोलैंड की जगह लेने के लिए तैयार है। हेजलवुड ने कंधे की चोट से उबरते हुए पिछले सप्ताह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। वह उसी प्रदर्शन को बनाये रखना चाहेंगे। वहीं टीम में शामिल 19 साल के सैम कोंस्टास से भी उसे उम्मीदें हैं। ट्रेविस हेड पहली बार की तरह ही इस बार भी अपनी भूमिका निभाने उतरेंगे। मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन को खराब फॉर्म से बाहर आने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भी अच्छी है। उसके पास कप्तान पैट कमिंस के अलाव जोश हेजलवुड , मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाज है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उसके पास वामहस्त तेज गेंदबाज यानसेन के अलावा लुंगी एनगिडी और डेन पैटरसन हैं। गिरजा/ईएमएस 10जून 2025