• पशुओं के प्रजनन काल तथा बारिश और बाढ़ के कारण इन स्थानों पर 4 माह पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में मानसून के दौरान राज्य के सभी अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान हर साल की तरह इस साल भी 15 जून से चार महीने के लिए यानी 15 अक्टूबर 2025 तक पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 के प्रावधानों के अनुसार, मानसून के दौरान इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, चक्रवात और खराब सड़कें जैसी स्थितियाँ पैदा हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त, पक्षियों, स्तनधारियों, सरीसृपों आदि की कई प्रजातियों के प्रजनन काल में व्यवधान की संभावना को देखते हुए, वन विभाग ने गुजरात के सभी अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वन विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि अगली तिथि 16 अक्टूबर-2025 से सभी अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए पहले की तरह खोल दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध की इस अवधि के दौरान पर्यटकों के लिए इन स्थलों पर जाने हेतु किसी भी निजी अथवा सरकारी वेबसाइट-पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जा रही है, जिसका वन विभाग ने पर्यटकों से विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया है। सतीश/12 जून
processing please wait...