राज्य
17-Jun-2025
...


- दूसरा वेंटीलेटर पर, भोपाल में डेरी चलाता था मृतक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के नजदीक रायसेन जिले में कथित गौ-तस्करी के शक में मेगांव के पास दो मुस्लिम युवकों के साथ जमकर की गई मारपीट में घायल एक युवक जुनेद की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा युवक अरहम की हालत भी गंभीर बनी हुई है, उसका भोपाल के ही निजी अस्पताल में उपचार जारी है। परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जुनेद मूल रुप से सिरोंज का रहने वाला था, और अस्पताल में भर्ती घायल अरहम श्यामपुर का रहने वाला है। परिवार वालो ने बताया की जुनेद पिछले दो साल से भोपाल में रहकर जिंसी इलाके में डेरी का संचालन करता था और विदिशा में दूध के व्यवसाय से जुड़ा था। परिजनो ने आगे कहा की जुनेद डेरी के लिए नियमित रूप से गाय खरीदता था, वो विदिशा में डेरी के लिए पांच गाय खरीदने गए थे। दोनो धनोरा से सिरोंज के लिए 6 गाय खरीदकर ला रहे थे। आरोप है कि 4-5 जून की दरम्यानी रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गायो से भरी गाड़ी सहित मेगांव में रोककर 20-25 लोगों ने दोनों के साथ रात भर जमकर मारपीट की। परिवार वालो को दोनों युवक 24 घंटे बाद विदिशा अस्पताल में मिले। इसके बाद जुनेद को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अरहम अभी वेंटिलेटर पर है, और उसकी हालत भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। घटना को लेकर रायसेन पुलिस अफसरो का कहना है की घटना 5 जून की देर रात की है, जिसमें 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है, और अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें विदिशा निवासी ध्रुव चतुर्वेदी, गगन दुबे और रामपाल राजपूत निवासी, करारिया के नाम शामिल हैं। इनके किसी संगठन से जुड़े होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी पशु क्रूरता, अवैध परिवहन और मारपीट जैसे अपराध दर्ज हैं। जुनेद / 17 जून