इस बार शारवरी, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी साथ मुंबई (ईएमएस)। फिल्ममेकर इम्तियाज अली करीब एक साल पहले अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला से कामयाब हुए थे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के काम की खूब तारीफ हुई थी। अब दोनों वापस एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस बार फिल्म में अभनेत्री शारवरी वाघ, अभिनेता वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह शामिल हैं। इम्तियाज अली-दिलजीत दोसांझ की फिल्म इम्तियाज की नई फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी होगी जो उनकी बाकी फिल्मों की ही तरह लोगों के दिलों में उतरने में कामयाब होगी। हालांकि अभी इसका टाइटल क्या है, ये मेकर्स ने अनाउंस नहीं किया है। इम्तियाज ने फिल्म के बारे में बताया कि इसकी कहानी एक लड़का और लड़की की होगी जिसमें देश भी शामिल होगा। इम्तियाज की फिल्म में वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे, जो मेन लीड रोल प्ले करने वाले है। वेदांग द आर्चीज और जिगरा में अपनी अभियन से ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं। वहीं नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं जिनके अभियन पर हर किसी को भरोसा होता है। इम्तियाज की फिल्म में ए.आर.रहमान और इरशाद कामिल की जोड़ी भी शामिल होगी, जिन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार गाने बॉलीवुड को दिए हैं। आशीष/ईएमएस 18 जून 2025
processing please wait...