मुंबई (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा की तरह हैं। ब्रॉड के अनुसार जिस प्रकार मैकग्रा अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान कर देते थे, वही खूबी बुमराह की गेंदबाजी में भी नजर आती है, उनकी गेंदबाजी की गति वास्तविकता से अधिक नजर आती है। बुमराह की गेंदबाजी में भी वहीं संतुलन नजर आता है जो मैकग्रा में था। ऐसे में सभी की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में बुमराह पर रहेगी। ब्रॉड ने कहा, ‘बुमराह जब गेंद करने के लिए दौड़ते हैं तो बल्लेबाज सोचते हैं कि यह 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार होगी हालांकि वह आपको 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हैं जिससे वह सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं। उन्होंने जोस बटलर के साथ बातचीत में कहा, ‘बुमराह का रन अप भी मैकग्रा की तरह ही बेहद संतुलित है और वह इसे बरकारार रखे हैं। ब्रॉड ने कहा कि अगर बुमराह लीड्स में शुरू होने वाली सीरीज के सभी पांच मैचों में खेलते हैं तो उनको काफी विकेट मिल जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। वहीं इंग्लैंड टीम कभी नहीं चाहेगी कि वह सभी पांच टेस्ट मैच में खेले। बटलर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम में बुमराह से बड़ा कोई सितारा नहीं है। उनका रन-अप और एक्शन सबसे अलग है। इसलिए उनकी तुलना किया और किसी और गेंदबाज से नहीं की जा सकती। गिरजा/ईएमएस 18 जून 2025