मनोरंजन
19-Jun-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड में 1990 के दशक में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा और उन्हें एक लकी जोड़ी माना जाने लगा। साल 2000 में राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार में दोनों फिर एक साथ नजर आए। इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग अलास्का जैसे बर्फीले इलाके में हुई, जो माधुरी के लिए यादगार के साथ-साथ बेहद मुश्किल भरा अनुभव बन गया। फिल्म के गाने किस्मत से तुम हम को मिले की शूटिंग के दौरान तापमान बेहद कम था। इस सीन में माधुरी ने नीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनी थी, जबकि अनिल कपूर ने कई लेयर वाले गर्म कपड़े, स्वेटर, मफलर और दस्ताने पहन रखे थे। शूटिंग के दौरान तेज हवाएं चलनी जरूरी थीं, लेकिन अचानक हवा बंद हो गई। अनिल कपूर ने सुझाव दिया कि बर्फीली हवा का प्रभाव दिखाने के लिए ऊपर से हेलिकॉप्टर उड़ाया जाए। जब हेलिकॉप्टर आया और नीचे उतरा, तो उसकी हवा से हालात और भी बिगड़ गए। माधुरी ने इस किस्से को कपिल शर्मा शो में शेयर करते हुए कहा कि वह बर्फ की ठंड में नीली पड़ चुकी थीं, उनका चेहरा सुन्न हो गया था और वह ठीक से लिप सिंक भी नहीं कर पा रही थीं। जब हेलिकॉप्टर की हवा और तेज हुई तो वह थरथर कांपने लगीं और उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पहली बार इतने जोर-जोर से चिल्लाया और रोने लगीं। उन्होंने यूनिट को साफ शब्दों में कह दिया कि वह अब और शूटिंग नहीं कर सकतीं। इस दौरान सभी लोग डर गए और खुद माधुरी भी हैरान थीं कि उन्होंने आपा कैसे खो दिया। माधुरी ने बताया कि आमतौर पर वह इतनी गुस्सैल नहीं हैं, लेकिन उस दिन अनिल कपूर की सलाह और सिचुएशन ने उन्हें परेशान कर दिया था। अनिल कपूर इस घटना को मजाकिया अंदाज में याद करते हैं, लेकिन यह पल माधुरी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। गौरतलब है कि इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने निर्देशित किया था। बता दें कि हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय जोड़ी माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। सुदामा/ईएमएस 19 जून 2025