भानपुरा कंजर डेरा में दबिश, ₹9.5 लाख की अवैध शराब सामग्री नष्ट, 95 लीटर कच्ची शराब बरामद गुना (ईएमएस)| जिले में नशा कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चाचौड़ा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में टीम ने भानपुरा स्थित कंजर डेरा पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सामग्री और कच्ची शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भानपुरा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अवैध शराब निर्माण की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दबिश दी। मौके पर एक अवैध कच्ची शराब की भट्टी पाई गई, जहां करीब साढ़े नौ लाख रुपये कीमत का लगभग 9500 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही 95 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब, जिसकी बाजार कीमत लगभग 19,000 रुपये आंकी गई है, उसे जप्त कर मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी अंकित सोनी के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध नशा कारोबार, असामाजिक तत्वों, गुंडे-बदमाशों और तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर अब नजर आने लगा है। चाचौड़ा थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)