23-Jun-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में खेत में पानी छोड़ने को लेकर हुए विवाद में आरोपी चाचा ने परिवार वालो के साथ मिलकर भतीजे पर फरसे और लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद घायल युवक करीब तीन हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहा। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा मौजी में रहने वाला घायल राहुल यादव पिता बलवीर यादव (24) का परिवार खेती-किसानी करता है। राहुल ने पुलिस को बताया कि बीती 25 मई को वह खेत में पानी छोड़ने गया था। इसी बात को लेकर आरोपी चाचा देशराज यादव, अजय यादव और विजय यादव ने उससे विवाद करते हुए गालियां देनी शुरु कर दी। जब उसने उनका विरोध किया तब आरोपियो ने फरसा और डंडे से उसके साथ मारपीट करते हुए सिर पर वार किया था। मारपीट में उसे काफी चोट आई थी। हमले के बाद से ही वह इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रविवार को वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है। जुनेद / 23 जून