11-Jul-2025
...


भोजपुर, (ईएमएस)। बिहार के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भोजपुर जिले के पीरो अंचल कार्यालय में एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी का नाम राजा कुमार दास है और वह मधुबनी जिले के रहिका गांव का निवासी है। बताया गया है कि राजा दास लंबे समय से पीरो अंचल कार्यालय में कार्यरत था और भूमि संबंधी कार्यों के नाम पर अवैध वसूली में लिप्त था। मामला पीरो के हसनबाजार थाना क्षेत्र के वैसाडीह गांव से जुड़ा है। शिकायतकर्ता महावीर उपाध्याय ने अपनी पुश्तैनी जमीन के दाखिल-खारिज और ऑनलाइन परिमार्जन के लिए आवेदन किया था। उनकी कुल 165.5 डिसमिल जमीन में से 128.5 डिसमिल का रसीद कट चुका था, लेकिन बचे जमीन के दस्तावेज पूरे करने के लिए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद महावीर ने 8 जुलाई को पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ब्यूरो ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पूर्व नियोजित रणनीति के तहत कल पीरो अंचल कार्यालय में छापेमारी की और राजा कुमार दास जैसे ही महावीर उपाध्याय से 20 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई. इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पटना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। निगरानी ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि अब इस मामले में गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि राजा कुमार दास ने और किन मामलों में अवैध वसूली की है। साथ ही, पीरो अंचल कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस