- हर फ्रेम में समर्पण, हर क्लिक में कहानी — भोपाल (ईएमएस)।भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना वर्ष के अवसर पर पूरे देशभर में मनाए जा रहे समारोहों की श्रृंखला में आज भोपाल स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय (LHO) में एक भव्य “फोटोग्राफी एग्जीबिशन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें SBI कर्मचारियों ने अपने कैमरे के लेंस से ‘बैंकिंग सेवा’ के हर रंग और मानवीय पहलुओं को शानदार तरीके से कैद किया। “Story Through Your Lens – Bankers to Every Indian” थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में बैंक कर्मियों ने अपनी कार्यस्थल, ग्राहकों, प्राकृतिक आपदाओं, ग्रामीण सेवाओं, डिजिटल क्रांति, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों को खूबसूरत छवियों में पिरोया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण कुंदन ज्योति, ओंकारनाथ चौधरी और मनोज कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि –इन तस्वीरों ने सिर्फ फ्रेम नहीं भरे, बल्कि उनमें सेवा, समर्पण और संकल्प की असली तस्वीर उकेरी है। कार्यक्रम में SBI भोपाल सर्कल के सभी उप महाप्रबंधक, अधिकारीगण, एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और तस्वीरों के पीछे छिपे भाव को खूब सराहा। इस प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया कि बैंकिंग केवल नगदी जमा निकासी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक मानवीय दायित्व है – जिसे SBI कर्मी हर परिस्थिति में निभाते हैं, चाहे वह दूरस्थ गांव हों या आपदा के समय राहत कार्य। यह प्रदर्शनी SBI के Platinum Jubilee Year में न सिर्फ एक रचनात्मक पहल थी, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी था कि हर बैंककर्मी, हर भारतीय के लिए। SBI – सात दशक सेवा के, अब हर दिल के साथ...! ईएमएस, 24 जून, 2025
processing please wait...