विवाद के दौरान दो संदेहिया ने किया था ऑटो चढ़ाने का प्रयास -टक्कर लगने से नाले में गिरकर हुई थी मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में स्थित एक नाले से दो-तीन दिन पहले एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट नाले में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आई। मृतक के शरीर पर चोट के कोई गंभीर निशान तो नहीं थे, लेकिन उसके शरीर पर कान के पास और कंधे पर चोट के निशान मिलने से पुलिस को मामला सदिंग्ध नजर आ रहा था। मर्ग कायम कर की गई जांच में पता चला कि घटना स्थल पर मृतक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान दो युवकों ने उस पर आपे आटो चढ़ाने का प्रयास किया, जिसकी टक्कर लगने से युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को आबिद खान नामक व्यक्ति ने प्रभात चौराहे के पास अस्सी फीट रोड पर हरि मैरिज गार्डन के पास नाले में युवक की लाश पड़े होने की सूचना दी थी। उसकी पहचान ऐशबाग जनता क्वार्टर ननिवासी अरशद उर्फ दानिश पुत्र अशरफ (30) के रूप में हुई, वह ई-रिक्शा चलाता था, और शराब पीने का आदि था, उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए पुलिस ने आगे की जॉच शुरु की। शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने अरशद के साथ अनहोनी की आंशका जताते हुए पुलिस को बताया कि उसकी हत्या करके शव नाले में फेंका गया है। साथ ही यह जानकारी भी दी की संदेही आदिल उर्फ कुंती और जावेद घटना वाले दिन दोपहर करीब एक बजे अरशद को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। आगे की छानबीन में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि आदिल और जावेद घटना स्थल पर अरशद से विवाद कर रहे थे, और उस पर ई-रिक्शा चलाकर टक्कर मार दी। जिससे वह नाले में गिरा और उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने गल्ला मंडी जहांगीराबाद के रहने वाले आदिल उर्फ कुंती और जावेद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी जावेद को हिरासत में ले लिया है। जावेद ने पूछताछ में बताया कि उसका नाले से पूर्व एक जगह पर शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। जिस कारण उसके साथ हाथापाई हुई थी। इसके बाद वह नाले में गिर गया था। यह देखकर हम दोनों वहां से भाग गए थे। वहीं मुख्य आरोपी आदिल उर्फ कुंती की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि मृतक अरशद और आरोपी आदिल पिता अब्दुल वहीद और जावेद पिता अब्दुल अजीज के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी आदिल के पकड़े जाने के बाद ही हत्या का कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 25 जून