-देशभर के महापौर, आयुक्त और अन्य प्रतिनिधि करेंगे शिरकत नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी 3 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर में ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी’ (आईसीएटी) में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है — संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका। जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सम्मेलन में देशभर के नगर निगमों के महापौर, आयुक्त और अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुखों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने, स्थानीय स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी निकायों की भूमिका को पुनर्परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 28जून25