भरतपुर,(ईएमएस)। राजस्थान में ठहरी हुई सियासत पर नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख डॉ. हनुमान बेनीवाल ने आरक्षण का पत्थर फेककर हलचल मचा दी है। भरतपुर में जाट समाज की हुंकार सभा में अपने तीखे तेवर और ताबड़तोड़ बयानों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।रिपोटर्स के मुताबिक, हनुमान बेनीवाल ने सभा में कहा- दूल्हा बना दो, लेकिन दुल्हन नहीं बनूंगा। मैं उस कुर्सी की तलाश में हूं जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो और वो है मुख्यमंत्री की कुर्सी। उनके बयान के बाद राजनैतिक पंडितों का कहना है कि राजनीतिक संकेत साफ हैं- बेनीवाल अब सीधे तौर पर सत्ता की चाबी अपने हाथों में चाहते हैं और किसी दूसरे की छाया में चलने को तैयार नहीं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, सभा के दौरान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर करारा तंज कसते हुए कहा- मैंने कभी खुद को घर नहीं बैठाया, बल्कि जिससे लड़ा, उसे घर बैठा दिया। सुना है पिछले कुछ सालों में वसुंधरा जी का नाम? उन्होंने याद दिलाया कि 2003 में जब वसुंधरा ने उन्हें नागौर से टिकट ऑफर किया, तो उन्होंने साफ कहा- मुझे मेरे पिताजी की सीट मूंडवा से ही लड़ना है। उन्होंने निर्दलीय लड़ाई लड़ी, हार गए लेकिन लड़ाई नहीं छोड़ी। दिल्ली में ईंट से ईंट बजा देंगे जाट आरक्षण के मुद्दे पर बेनीवाल का गुस्सा चरम पर दिखा। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा- अगर भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिला, तो हम दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास को घेर लेंगे। मोदी जी की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा- अब चुप बैठने वाले नहीं हैं, 1 लाख युवा दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। राजनीति में पुराने दिनों को याद करते हुए बेनीवाल बोले- जो लोग कभी मेरा थैला उठाते थे, आज दो-दो, तीन-तीन बार मंत्री बन गए। मैंने आज तक मंत्री बनने की ख्वाहिश नहीं की, मेरी नजर उस कुर्सी पर है, जहां से पूरे राजस्थान की किस्मत बदली जा सके। राजस्थान में आरएलपी का होगा अलग जलवा बेनीवाल ने साफ किया कि वो दिल्ली में इंडिया अलायंस का हिस्सा हैं, लेकिन राजस्थान में आरएलपी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा- अगर कांग्रेस हमारे साथ ढंग से चुनाव लड़ती, तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती। हम 140 सीटें जीत सकते थे। सभा के अंत में बेनीवाल ने जाट समाज को एकजुटता का मंत्र देते हुए कहा- पहले हम क्षेत्रवाद में बंटे थे, लेकिन अब सूरजमल और तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान जीत लिया तो दिल्ली खुद-ब-खुद झुक जाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/30जून2025