राज्य
30-Jun-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि वह हर किसी से वैसा ही प्रेम करते या मानते थे जैसे अपने बेटों से करते थे। उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी शादी पार्टियों में साथ वाले ने खाना नहीं खाया होता था, तो वह रात के 2 बजे भोजन बनाने लग जाते थे। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के पिता और पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली के विधायक और सांसद समेत कई बीजेपी नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अपने पिता को याद कर प्रवेश वर्मा भावुक भी नजर आए। साहिब सिंह वर्मा का निधन एक रोड एक्सीडेंट में हुआ था। इसी से जुड़ी उस दिन की एक बात बताते बताते प्रवेश वर्मा इमोशनल भी हुए। उन्होंने बताया कि कैसे उस दिन उनके पिता को बचाने के लिए एक शख्स ने गुहार लगाई थी। पिता साहिब सिंह वर्मा को याद कर प्रवेश वर्मा ने बताया कि आज से 18 साल पहले मेरे पिता का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। उनके साथ तीन और लोग थे,जिन्हें मैं याद कर रहा हूं। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि मेरे पिता के साथ उस दिन उनका ड्राइवर था बब्लू,उनके पीए और गांव के एक व्यक्ति थे। हमें जब एक्सीडेंट के बारे में पता चला तो हम वहां गए तो गांववालों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद एकमात्र शख्स की सांसें चल रही थीं। अपने आखिरी पलों में वह मेरे पिता साहिब सिंह वर्मा को बचाने की गुहार लग रहे थे। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि वह हर किसी से वैसा ही प्रेम करते या मानते थे जैसे अपने बेटों से करते थे। उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी शादी पार्टियों में साथ वाले ने खाना नहीं खाया होता था, तो वह रात के 2 बजे भोजन बनाने लग जाते थे,जबकि उन्हें आता नहीं था। पिता को याद कर दिल्ली के मंत्री ने कहा कि आज एनसीआर (एनसीआर) से हजारों लोग आए और उन्हें याद किया,जिनसे उनका जुड़ाव था। हमारा संकल्प उनके सपनों को पूरा करना है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/जून/2025