राज्य
05-Jul-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल लोतलोता के 70 नवप्रवेशी छात्रों को शिक्षा के महत्व को बताया। साथ ही इन्हें नियमित विद्यालय आने प्रेरित किया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य शारदालता जीवन यादव ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा बच्चों को आसपास ही मिल सके, इसके लिए गांव में सरकारी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा के बल पर ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। शिक्षक के पद खाली होने की ग्रामीणों ने जानकारी देने पर जनपद सदस्य ने कहा कि जनपद की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। लमना छात्रावास में अटैचमेंट किए गए विद्यालय के पूर्व शिक्षक व हेडमास्टर ईश्वर प्रसाद को विद्यालय में पुन: पदस्थापना की मांग किया है। इसे अमल में नहीं लाने पर सरपंचों व छात्रों के पालकों के साथ धरना देंगे। 05 जुलाई / मित्तल