गोवा पुलिस ने श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया पणजी,(ईएमएस)। टीवी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पूजा बनर्जी और उनके अभिनेता-पति कुणाल वर्मा वर्तमान में एक गंभीर आपराधिक मामले के चलते सुर्खियों में हैं। उन पर फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे के अपहरण और जबरन 23 लाख रुपये की वसूली करने का आरोप लगा है। इस मामले में गोवा पुलिस ने कपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गोवा के कलंगुट इलाके की है। मामले की शुरुआत 12 जून को कोलकाता के पनाचे पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर से हुई थी, इस श्याम सुंदर डे की पत्नी मालबिका डे ने दर्ज कराया था। मालबिका ने आरोप लगाया कि उनके पति को गोवा में पूजा और कुणाल वर्मा ने बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी देकर 23 लाख रुपये की फिरौती वसूली। मामले में भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें गलत तरीके से रोकने, अपहरण, फिरौती के लिए अपहरण, वसूली, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आपराधिक धमकी देने की धाराएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मामला कोलकाता पुलिस के पास दर्ज हुआ था लेकिन घटना गोवा में हुई इसलिए जीरो एफआईआर के रूप में गोवा पुलिस को केस ट्रांसफर किया गया। अब गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में केस की जांच चल रही है। पुलिस ने श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी को भी 2 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच में तेजी लाई जा रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए कई पहलुओं पर काम हो रहा है। वहीं, अब पहली बार अभिनेत्री पूजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, “हम अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। जो लोग हमारे साथ खड़े हैं, उनके हम हमेशा आभारी रहने वाले है। जो लोग हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ पर यकीन कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी आशीर्वाद दें। मैं भगवान में विश्वास करती हूं और जानती हूं कि भगवान सब देख रहा है।” उनकी यह प्रतिक्रिया बताती है कि वे इन आरोपों को गलत मान रही हैं और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं। आशीष/ईएमएस 01 जुलाई 2025