क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)।शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हथियारबंद लुटेरे और चोर इन दिनों रात के अंधेरे में मौत बनकर शहर की गलियों में घूम रहे हैं। पिछले कुछ समय से शहर के कई इलाकों में लगातार चोरी और सेंधमारी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे शहरवासी गहरे डर और तनाव में जी रहे हैं। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वे घरों के ताले तोडक़र, खिडक़ी की ग्रिल उखाडक़र और हथियारों के साथ वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। पूर्व में बीजी रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों द्वारा घरों में घुसने की कोशिश की गई थी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके फुटेज सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में बीती रात कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्ला कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में चोरों ने आतंक मचाया। चोर इस कदर बेखौफ है सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज में वह डांस करते और मस्ती करते दिखे रहे हैं। शुक्ला कॉलोनी में गत दरमियानी रात करीब 2:20 बजे अज्ञात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। वारदात से पहले उन्होंने घरों की तांका-झांकी की और कुछ मकानों के ताले भी तोड़ दिए। गनीमत रही कि बड़ी वारदात घटित नहीं हुई, लेकिन चोरों की हरकतें शुक्ला कॉलोनी स्थित शिव शक्ति स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो से तीन युवक लगातार एक-एक घर के बाहर घूमकर मौका तलाश रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये घटनाएं पहली बार नहीं हुईं, बल्कि यह चोरों की संगठित गैंग है जो कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है। लोगों ने पुलिस से नियमित रात्रि गश्त और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, इसी रात कैंट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33, जाट मोहल्ला में भी चोरी का प्रयास किया गया। यहां निवासी वीरू चौहान रात करीब 1:35 बजे अपने घर में सो रहे थे, तभी उन्हें खटपट की आवाज आई। उठकर देखने पर उन्होंने देखा कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर की खिडक़ी की ग्रिल को सब्बल से उखाडक़र अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही चोरों को भनक लगी कि कोई जाग गया है, वे भाग निकले। बाद में पता चला कि इसी रात आंगनबाड़ी केंद्र में सेंध लगाकर चोरी की गई थी। इसके अलावा विवेक कॉलोनी में शिवराम चंदेल और पटेल नगर में नसीम खान बजरंगगढ़ वाले के घर भी चोरों ने धावा बोला और वहां से सामान पार कर दिया। एक ही रात में शहर के चार स्थानों पर चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन बढ़ती घटनाओं से शहर में भय का माहौल है। लोग रात्रि में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। आमजन का कहना है कि वे अपने घरों के भीतर भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। नगरवासी अब सक्रिय चोर गिरोह के खुलासे और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है और रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही है। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)