इन्दौर (ईएमएस) दो दशकों से अधिक का अकादमिक अनुभव, नवाचार दृष्टिकोण और अनुसंधान में 24 वर्षों से अधिक की समृद्ध पृष्ठभूमि के साथ एआईसीटीई यंग टीचर करियर अवार्डी तथा अकादमिक उत्कृष्टता के लिए पहचाने जाने वाले प्रो. डॉ. योगेश सी. गोस्वामी को श्री वैष्णव विद्यापीठ विवि इंदौर ने अपना नया कुलगुरु नियुक्त किया है। प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के प्रतिष्ठित संपादकीय बोर्ड में डॉ गोस्वामी का नाम शुमार है। श्री वैष्णव यूनिवर्सिटी से पहले, प्रोफेसर गोस्वामी आईटीएम विवि, ग्वालियर में डीन रिसर्च एवं डेवलपमेंट/साइंस के उच्च पद पर कार्यरत थे। उनके शैक्षिक योगदानों में अभी तक 100 से अधिक प्रकाशित शोधपत्र, सह-लेखक पुस्तक अध्याय एवं डॉक्टरेट कार्य संपन्न हुए हैं। विवि कुलाधिपति पुरषोत्तमदास पसारी ने कहा कि बीते एक दशक में श्री वैष्णव यूनिवर्सिटी ने प्रख्यात शिक्षाविद डॉ उपिंदर धर (मानद कुलपति-सेवानिवृत) के कुशल अकादमिक नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास किया है और अब यह अपने नए कुलपति की नियुक्ति के साथ और नए आयामों को छुएगी। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025