क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की मंगलवारा थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश जुबैर मोलाना गैंग के एक और गुर्गे का धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है। टीआई अजय कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की इलाके में पैट्रोलिंग कर सदिंग्धो की धरपकड में जुटी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर सब्जी मण्डी नगर निगम टंकी के पास से एक सदिंग्ध युवक को चाकू सहित उस समय घेराबंदी कर पकड़ा जो किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था। पुछताछ करने पर उसकी पहचान सलमान अहमद उर्फ एमआईजी पिता सईद अहमद (33) निवासी एमआईजी 231 विवेकानंद कालोनी करोंद थाना निशातपुरा के रुप में हुई। पुलिस की आगे की जॉच में सामने आया की पकड़ाया गया बदमाश सलमान उर्फ एमआईजी कुछ दिन पहने जुबैर मौलाना द्वारा किये गये गोलीकांड में वह भी जुबैर मोलाना के साथ शामिल था। और वारदात के बाद से ही शहर से बाहर जाकर फरारी काट रहा था। बीते दिन ही वो अजमेर से भोपाल वापस आया था। जो किसी घटना को अंजाम देकर शहर छोड़ने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक और माला दर्ज कर गिररफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सलमान आदतन बदमाश है उसके खिलाफ शहर के कई थानो में अपराधिक मामले दर्ज है। जुनेद / 1 जुलाई