क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर में अपराधों की रोकथाम सहित आने वाले समय में होने वाले त्योहारों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में न्यायालय पुलिस आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए शहर के 10 आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों के खिलाफ जिला बदर किये जाने के आदेश दिये है। इन सभी बदमाशो के खिलाफ शहर के अनेक थानो में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, अड़ीबाजी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, जुआ-सट्टा खेलने-खिलाने, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स एक्ट, बलात्कार, जुआ-सट्टा, हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं। जिला बदर किये गये बदमाशों में थाना निशातपुरा इलाके के विशाल मेहरा उर्फ विशाल मंडी पिता पप्पू मेहरा (25), थाना गौतम नगर के सोनू पंथी पिता प्रेम किशोर पंथी उर्फ मुन्ना पंथी (27), रोहित कबीर पंथी उर्फ बॉली उर्फ रितिक पंथी पिता मोहन कबीर पंथी (25) थाना टीटी नगर, रजी उर्फ आसू उर्फ सलमान पिता नफीस (25) थाना कोहेफिजा, पारस मीणा पिता स्व. नंदू मीणा (30) निवासी, थाना शाहपुरा, नासिर उर्फ हन्नू पिता हनीफ उर्फ हन्नू (30) निवासी, थाना जहॉगिराबाद, भूपेन्द्र उर्फ गोलू धोसले पिता मदनलाल (28) निवासी, थाना पिपलानी, अरमान खां पिता अनवर खां (22) निवासी, थाना हनुमानगंज, अमित बैरागी पिता नंदकिशोर बैरागी (25) निवासी, थाना एमपी नगर और अकरम उर्फ शहजादे पिता अनीस पठान (32) निवासी, थाना मंगलवारा के नाम शामिल है। जुनेद / 1 जुलाई