क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


- गिरफ्तार मॉ, गर्लफ्रेंड को सबूत छिपाने का बनाया आरोपी - जीजा और दोस्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार, मोबाइल जप्त भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले तीस हजार के फरार इनामी बदमाश नसीम के चार मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों में आरोपी के दो साथियो सहित मां और प्रेमिका भी शामिल है। इन्हें आरोपी नसीम का अपराधिक घटनाओं में साथ देने और षडय़ंत्र रचने और अपराध के बाद उसे अपने घर पर पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से तलवार और मां व प्रेमिका के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें हत्या की वारदात के बाद से ही आरोपी नसीम और उसके साथी वसीम की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके है। जानकारी के मुताबिक छोला मंदिर थाना क्षेत्र की लीलाधर कॉलोनी में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा बताने वाले बदमाश नसीम पुत्र बन्ने खां ने अपने साथी वसीम व अन्य के साथ मिलकर शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे राजा खटीक नाम के युवक पर एक के बाद एक छह फायर किए थे। जिसमें राजा खटीक का दोस्त खटीकपुरा ऐशबाग निवासी अमित वर्मा(24)के सिर व कमर के नीचे दो गोलियां लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नसीम, वसीम व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने 30 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी नसीम के साथी न्यू ब्लाक कैची छोला निवासी साजिद उर्फ वली पुत्र मोहम्मद पीर खां (24) और नूर महल रोड शाहजहांनाबाद निवासी जीजा नवेद उर्फ रेहान को उसका साथ देने के मामले में गिरफ्तार कर दोनों के पास से तलवार जब्त की है। वहीं पुलिस ने आरोपी नसीम की मां गैस राहत कॉलोनी निवासी रफीका बी पति बन्ने खां (50) को अपराधिक मामले में षडय़ंत्र रचने व प्रेमिका मल्टी वायपेयी नगर शाहजाहांनाबाद निवासी रुखसार(28) को अपने घर में आरोपी नसीम को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की मां और प्रेमिका के पास से उनके मोबाइल जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को पुलिस की अलग-अलग टीमें ने घेराबंदी कर उनके घरों से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो कुख्यात इनामी बदमाश नसीम व उसके साथी वसीम को पकडऩे के लिए रवाना हुई पुलिस टीमों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से धरपकड़ के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनों अरोपी हथियारों से लैस है। आरोपी नसीम ने पिस्टल से फायर कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी की तालश में टीमें रायसेन, शाजापुर और सागर में दबिश दे चुकी हैं। गिरफ्तार आरोपी साजिद के खिलाफ थाना छोला मंदिर में 5, थाना गौतम नगर में 4 सहित कुल नौ मामले दर्ज है। जुनेद / 1 जुलाई