क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। होनहार छात्र-छात्राओ के साथ ही किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने पर उनका लगातार हौसला अफजाई करने वाली सामाजिक संस्था परवाज़-ए-अबाबील ने ऐसे 320 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिन्होनें अपनी मेहनत और लगन से साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। मैदानी स्तर पर लगातार सक्रिय रहने वाले संस्था के सदस्य आबिद मोहम्म्द खॉन ने जानकारी देते हुए बताया की सम्मान समारोह का आयोजन रविंद्र भवन में किया था, जिसकी शुरुआत क़ारी रशीद बैग साहब की तिलावत-ए-क़ुरआन से हुई। उन्होंने तालीम की अहमियत पर रौशनी डालते हुए कहा की मज़हब का एक अहम हिस्सा इल्म हासिल करना भी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट इल्म अंसारी ने “कानून की परचियां पर छात्राओं से संवाद किया और महिलाओं के न्यायिक क्षेत्र में योगदान की जरूरत को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सांस्कृतिक आकर्षण नाटक लौट आओ गुड़िया रहा इस नाटक के जरिये समाज में बेटियों की शिक्षा, परवरिश पर जोर देते हुए इसकी संवेदना को मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। परवाज़-ए-अबाबील द्वारा आयोजित इस समारोह में मौजूद अहम मेहमानो में शामिल मुनव्वर अली खॉन, युसूफ खॉन, उमर असलम, डॉ उजमा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मौजूद समय में शिक्षा हासिल करना बेहद अहम है, और जो अपनी मेहनत से अच्छी तालीम हासिल करते है, वह एक दिन अपने जायज़ मका़म पर ज़रुर पहुचंते है। समारोह में शामिल मेंहमानो ने कक्षा 10वीं में बेहतर नंबर हासिल करने वाले 25 छात्र, 158 छात्राओ और कक्षा 12वीं के 12 छात्र और 125 छात्राओ सहित 320 छात्र-छात्राओ को मंच पर बुलाकर उन्हें इनामात से नवाज़कर सम्मानित किया। आबिद मोहम्मद खॉन ने कहा की यह सम्मान सिर्फ़ एक इनाम नहीं, बल्कि कामयाब स्टूडेंट के जज़्बे, मेहनत और समाज में इल्म के बढ़ते असर का जश्न था। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शावेज़ सिकंदर, फातिमा रऊफ ने किया। वहीं इस समारोह के सफल आयोजन में मुनव्वर अली खॉन,आबिद मोहम्मद खॉन, शावेज़ सिकंदर, सैयद काज़िम अली, अरशद अंसारी, उमर असलम, यूसुफ़ खॉन, आज़म, शोएब खॉन, शहाब सलीम सहित अन्य सदस्यों का काबिले तारीफ योगदान रहा। कार्यक्रम में शामिल हज़ारों मेहमानों ने आयोजन की जी भरकर तारीफ करते हुए परवाज़-ए-अबाबील संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी प्रशंसा की। जुनेद / 1 जुलाई