मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मंगलवार की शाम को नगर थाना के मुख्य द्वार के नजदीक मधुबनी-सकरी मुख्य पथ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर नंबर प्लेट के दो पहिये वाहन, बगैर हेलमेट के चला रहे बाइक चालक, डिक्की की जांच एवं वाहनों के पेपर की जांच की गयी। एसपी योगेंद कुमार ने बताया एन्टी क्राइम ड्राइव के तहत वाहनों की जांच करवाई जा रही है। वाहन में हथियार लेकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों, रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों की जांच की जा रही है। एसपी के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस, पैंथर मोबाइल ने दो पहिये वाहनों की जांच की नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वाहनों की जांच में 60 वाहनों को पेपर की जांच के लिए पकड़ा गया है। एसपी द्वारा स्वयं सड़क पर आकर वाहन जांच से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ था। नगर थाना में काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है। समाचार भेजे जाने तक 60 हजार रुपये का चालान काटा जा चुका था। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी सहित नगर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०१ जुलाई/२०२५/ईएमएस