राजनांदगांव (ईएमएस)। शिक्षा के अधिकार कानून और राज्य शासन के निर्देशों के बावजूद शहर में कई अवैध व सुविधाविहीन प्राइवेट स्कूल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने इन स्कूलों को तुरंत बंद करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मान्यता और बुनियादी सुविधाओं के ये स्कूल मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री पॉल ने बताया कि लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल (गुरुनानक चौक), अजीज पब्लिक स्कूल (जीई रोड), संस्कार किड्स (स्टेडियम के पास) जैसे दर्जनों स्कूल लंबे समय से संचालित हो रहे हैं, लेकिन इन स्कूलों में न तो खेलने का मैदान है और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत इन शर्तों की पूर्ति अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद ये स्कूल बेरोकटोक चल रहे हैं। उन्होंने चैतन्य टेक्नो स्कूल का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम चला रहा है जबकि न राज्य सरकार से एनओसी मिली है और न ही सीबीएसई या जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मान्यता। ऐसी स्थिति में इसे केवल सीजी बोर्ड का पाठ्यक्रम ही संचालित करना चाहिए, लेकिन बार-बार लिखित शिकायत के बावजूद अब तक कोई जांच नहीं की गई है। श्री पॉल ने कहा कि राज्य में शिक्षा संहिता, फीस नियंत्रण अधिनियम और मान्यता नियमों के तहत स्पष्ट प्रावधान हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत के चलते लगभग 20 से ज्यादा अवैध और सुविधाविहीन प्राइवेट स्कूल बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और शिक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे जनहित में आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025