क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। एक बार फिर मुंबई की लोकल में सफर कर रही महिला यात्रियों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इससे पहले जहां विरार लोकल में एक महिला को लहूलुहान होने तक पीटने की घटना ताजा थी, वहीं अब मंगलवार दिनांक 1 जुलाई की सुबह 8.20 बजे डोंबिवली स्टेशन से सीएसएमटी जा रही लोकल में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में हुई और एक-दूसरे के बाल खींचते हुए चिल्लाने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कई महिलाएं एक-दूसरे को धक्का देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर मारपीट करती नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह, भीड़भाड़ वाले समय में महिला लोकल ट्रेन खचाखच भरी रहती है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इस भीड़ में बहस हुई होगी। लेकिन बहस मारपीट तक पहुंच गई। कुछ महिला यात्रियों ने उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन इन महिलाओं ने किसी की नहीं सुनी। - सीट के विवाद को लेकर हुई मारपीट इससे पहले महिला यात्रियों के बीच मारपीट की घटना 17 जून को शाम 7.30 बजे पश्चिम रेलवे के मीरा रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच विरार लोकल में हुई। जानकारी के अनुसार, सीट के विवाद को लेकर दोनों महिलाओं के बीच बहस हुई और यह मारपीट में बदल गई। शाम 7.32 बजे जब लोकल ट्रेन भायंदर स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों महिलाओं को ट्रेन से उतार दिया। बाद में उनसे पूछताछ में पता चला कि यह घटना सीट को लेकर हुए विवाद के कारण हुई थी। - मुंबई लोकल में बढ़ती जा रही मारपीट की घटनाएं मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिला डिब्बे में मारपीट की ऐसी घटनाएं अब दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है और सुरक्षा का मुद्दा भी पैदा होता है। रेलवे प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। संजय/संतोष झा- ०१ जुलाई/२०२५/ईएमएस