क्षेत्रीय
01-Jul-2025


दतिया(ईएमएस)। दतिया के थाना भांडेर क्षेत्र के ग्राम चंदरोल में मोटर साइकिल फिसलने के कारण हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से 01 व्यक्ति घायल हो गये हैं । पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 30-06-2025 को दोपहर 14:20 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना भांडेर क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक रघुराज सिंह एवं पायलेट राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल फिसलने के कारण दौलत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल-112/100 जवानों ने घायल को एफ़ आर व्ही वाहन से अस्पताल भांडेर में भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। जुनैद / हरि / 01 जुलाई, 2025