मनोरंजन
02-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म की कमाई का ग्राफ 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। सितारे जमीन पर का बीते 9 दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है। आमिर खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी थीं जिनमें साल 2018 में रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान भी शामिल थी। फिल्म के बारे में एक हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि कई एक्ट्रेसेज ने वो फिल्म ठुकरा दी थी। आमिर खान ने कहा, जब हम कास्टिंग कर रहे थे तो कोई हीरोइन वो फिल्म करने को तैयार नहीं थी। दीपिका (पादुकोण) ने मना कर दिया, आलिया (भट्ट) ने मना कर दिया और श्रद्धा (कपूर) ने भी मना कर दिया। आखिरकार विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) फातिमा (सना शेख) के पास गए। हालांकि आदित्य चोपड़ा और विक्टर ने साफ कर दिया था कि उसको मेरे साथ पेयर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उसका लुक टेस्ट ठीक रहा है, लेकिन मैंने दंगल में उसके पिता का रोल किया था। तो ऑडियंस शायद स्वीकार ना कर पाए। आमिर खान ने बताया कि हालांकि वो इन चीजों में यकीन नहीं करते हैं, क्योंकि ना तो असल जिंदगी में वह फातिमा के पिता हैं और ना ही बॉयफ्रेंड। हम बस एक फिल्म बना रहे हैं। क्या हम अपनी ऑडियंस को हल्के में नहीं ले रहे हैं, जैसे वो यह बात समझेंगे ही नहीं कि हम एक्टर्स हैं। बता दें कि आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बारे में बात कर चुके हैं। आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में कहा, मुझे भी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान पसंद नहीं थी। आज मैं खुलकर बोल सकता हूं कि जब फिल्म रिलीज हो रही थी तब मैं खुद ही खुश नहीं था। सुदामा/ईएमएस 02 जुलाई 2025