रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद आमजन में सतर्कता की कमी साफ देखी जा सकती है। ताजा मामला आरंग-खरोरा मुख्य मार्ग का है, जहां कुछ लोगों ने न सिर्फ यातायात नियमों की अनदेखी की, बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम अमेठी के पास लगभग 10 श्रमिक एक चलती मिक्सर मशीन पर बैठकर सफर करते नजर आए। यह दृश्य इतना खतरनाक था कि जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आरंग-खरोरा रोड एक व्यस्त मार्ग है, जहां दोपहिया, चारपहिया, मालवाहक और बसों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि मालवाहक वाहनों पर किसी भी तरह से सवारी नहीं ले जाई जाएगी। इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा मिक्सर मशीन जैसे असुरक्षित वाहन पर सफर करना गंभीर लापरवाही का उदाहरण है। यह न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य राहगीरों को भी संकट में डाल सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जुलाई 2025