क्षेत्रीय
02-Jul-2025
...


- क्राइम ब्रांच ने पोस्टमेन का पीछा कर एलएसडी ड्रग तस्कर को पकड़ा - भोपाल में एलएसडी ड्रग्स पकड़ने की पहली कार्यवाही - ऑनलाइन वेबसाइट से केरला से ड्रग्स मंगवा कर टेलीग्राम पर बेच रहा था आरोपी - दुनिया की सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में गिनी जाती है एलएसडी ड्रग्स - यूट्यूब से तरकीब सीखकर दो बार मंगवा चुका है ड्रग्स भोपाल(ईएमएस)। भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दुनिया के सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में गिनी जाने वाली एलएसडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी ऑनलाइन वेबसाइट से केरला से एलएसडी ड्रग्स मंगवाकर टेलीग्राम पर बेच रहा था। उसे दबोचने के लिये जाल बिछाने वाली पुलिस टीम ने जाल बिछाया और खुफिया तौर से पोस्टमैन का पीछा कर आरोपी के घर पहुंची थी। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया की उसने यूट्यूब से तरीका सीखकर पहले भी दो बार ड्रग्स मंगवा चुका है। टीम ने आरोपी के पास से 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की एनसीबी टीम को भोपाल से इनपुट मिला की डाक के जरिये केरला से भोपाल के सिंकदरी सराय पोस्ट आफिस चांदबड रोड पर रहने वाले करन शर्मा नामक व्यक्ति के नाम से पार्सल मे ड्ग्स आने वाला है। खबर मिलने पर क्राईम ब्रांच टीम ने नजर रखते हुए पार्सल डिलेवर करने वाले पोस्टमैन का पीछा किया। पोस्टमेन ने सिकंदरी सराय में पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर उसे मगांने वाले करन शर्मा को आवाज देकर पार्सल लेने के लिये बुलाया। जैसे ही करन शर्मा ने पार्सल को पोस्टमेन से लेकर अपनी कब्जे में कर उसके डिलेवरी चार्ट पर साइन किये तभी पहले से घात लगाकर बैठी क्राईम ब्रांच ने करन शर्मा को धर दबोचा। पूछताछ करने पर करन शर्मा पिता राजीव शर्मा (19) ने बताया की वह पार्सल उसने अपने मोबाइल नंबर से बुक कर मंगवाया है, और इस पार्सल में एलसीडी ड्रग्स है। इसके बाद करन शर्मा को हिरासत में लिया गया उसने आगे की पूछताछ में बताया कि यह प्लानउसने मोबाइल पर यूट्यूब पर देखकर बनाया था। और इस तरह वह डॉउंट लिंक नामक वेब साईड से एक-दो बार यह ड्रग आर्डर कर बुला चुका है। पुलिस ने ड्रग्स को जप्त कर आरोपी करन शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सबसे हैरानी वाली और चितांजनक बात यह सामने आई है की पकड़ाया गया आरोपी करन शर्मा एक निजी स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है, इस ड्रग्स हो उसने किन-किन लोगो को बेचा है। * क्या होता है एलएसडी ड्रग्स एलएसडी एक हॉल्यूसिनोजेनिक (भ्रम पैदा करने वाली) ड्रग है, यह ड्रग पेपर टैब, लिक्विड ड्रॉप या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है। यह ड्रग्स इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के मानसिक संतुलन और सोचने की क्षमता को गहराई से प्रभावित करती है। इसका असर व्यक्ति की संवेदनाओं, भावनाओं और समय की धारणा तक को बदल सकता है। इसका असर सेवन के 20 से 90 मिनट के भीतर शुरू हो जाता है, और इसका नशा 12 घंटे तक बना रह सकता है। इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत बहुत ज्यादा है। * एलएसडी लेने वालो पर कैसा होता है इसका प्रभाव इसका सेवन करने पर इंद्रियों का भ्रम पैदा होता है, जिससे लेने वाला ऐसी चीजें देखता, सुनता या महसूस करता है, जो वास्तव में होती ही नहीं है। यह व्यक्ति की खुशी से उसके डर तक का मूड बहुत तेजी से बदल सकता है। यह ड्रग्स मस्तिष्क में सिरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर पर असर डालता है, जो मूड, भूख, नींद और अनुभूति को नियंत्रित करता है। जुनेद / 2 जुलाई