भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद इलाके में स्थित 11 मील तिराहे पर बाइक और स्कूटी आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक सडक पर जा गिरा उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन सहित मौके से भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कमलेश विश्वकर्मा (40), मूलरूप से गाडरवारा का रहने वाले थे। फिलहाल वह परिवार के साथ हिनोहिता कोलार में किराए के मकान में रहते हुए वेल्डिंग का काम करते थे। इन दिनों वह ब्रिटिश पार्क की साइट पर काम कर रहे थे। मंगलवार सुबह साइट पर काम करने के बाद वह अपनी स्कूटी से घर जाने के निकले। रास्ते में ग्यारह मील तिराहे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कमलेश गाड़ी समेत सडक पर जा गिरे। इस बीच पीछे से आ रहे आयशर ट्रक का पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद मौके पर रुकने की बजाए आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को ट्रक का नंबर बताया। मामला दर्ज कर पुलिस नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। जुनेद / 2 जुलाई