क्षेत्रीय
02-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना में आग की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलसे युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया गया है की हादसे के समय करीब आधी रात को युवक खाना गर्म करने के लिए गैस जलाने किचन में गया था, तभी वो आग की चपेट में आ गया। थाना पुलिस के अनुसार नवीन नगर में रहने वाला विजय रैकवार पिता लक्ष्मी नारायण रैकवार (26) मार्केटिंग की नौकरी करता था। 25 -26 जून की रात करीब 12 बजे वह नशे की हालत में किचन में जाकर खाना गर्म कर रहा था। विजय ने पहले गैस चूल्हे का नोजल खोल दिया और फिर उसे जलाने के लिये लाइटर तलाशने लगा। इस दौरान काफी मात्रा में गैस किचन में भर गई। बाद में विजय ने जैसे ही लाइटर जलाया तो वह आग की चपेट में आ गया। उसके चीखने की आवाजे सुनकर सो रही पत्नी की नींद खुली और वह किचन में पहुंची। बाद में उसे गंभीर हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे 29 जून को निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 2 जुलाई