क्षेत्रीय
02-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात की परवलिया सड़क थाना इलाके में पुताई करते समय ठेकेदार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर) मल्टी में रहने वाला मुकेश मोहे पिता फूलचंद्र मोहे (38) ठेका लेकर पुताई का काम करता था। उसने इन दिनो बायपास पर बने होमली हेवन्स की दुकान पर पुताई के काम का ठेका लिया था। बीती सुबह साढ़े दस बजे वो दो मजदूरों को लेकर साइट पर काम कर रहा था। इस दौरान छत पर पुताई करने चढ़ा मुकेश हाईटेशंन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। उसके पूरे कपड़ों में आग लग गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस टीम हादसे में आगे की जॉच कर रही है, जिसके पूरा होने पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 2 जुलाई