बुरहानपुर (ईएमएस) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठी एफआईआर को रद्द करने के लिए प्रदेश कांग्रेस लामबंद है इसी कड़ी में प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है कि यदि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज झूठी एफआईआर वापस नहीं ली गई तो प्रदेश भर के कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता आगामी 8 जुलाई को अशोकनगर के मुंगावली थाने का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस के भारी विरोध पर भाजपा नेताओं के चेहरे खामोश है जिस साजिश के तहत भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठा मामला दर्ज किया है वह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित नजर आ रहा है। बुधवार को बुरहानपुर में भी कांग्रेस जिस में सभी गुटों के नेता नजर आए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश को महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गई के यदि झूठी एफआईआर निरस्त नहीं की गई तो प्रदेश कांग्रेस मुंगावली ग्राम पहुंचकर थाने का घिराव कर अपनी गिरफ्तारियां देगी कांग्रेस के तीखे तेवर के चलते भाजपा सरकार सकते में है कि अब कांग्रेस की मांग को किस प्रकार सुलझाया जाए जहां कांग्रेस ने झूठी एफआईआर रद्द करने की मांग की है वही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते हुए मांग की गई है की जांच में दोषी पाए गए जिम्मेदार अफसर पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। अकील आजाद/ईएमएस/02/07/2025