कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी इमलीडुग्गू में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक ने इमलीडुग्गू विकास नगर निवासी के घर में ऑटो भरकर सड़े हुए आम फेंक दिए। इस अजीबोगरीब हरकत से इलाके के लोग हैरान और परेशान हैं। इस घटना की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन बताया जा रहा हैं की अभी तक पुलिस द्वारा कथित आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। एक स्थानीय निवासी ने बताया की यह पहली बार नहीं है जब उक्त कथित आरोपी युवक ने ऐसी हरकत की हो। वह एक बिगड़ैल लड़का है जो हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ करता रहता है और हर बार बच निकलता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेगी। 02 जुलाई / मित्तल