भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के ग्राम पिपलिया पेंदे खॉन में रहने वाले एक युवक को कोबरा के साथ मस्ती करना भारी पड़ गया। बताया गया है की घर के बाहर सांप नजर आने पर उसने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वह उसे लेकर पूरे इलाके में घूमने लगा। इस बीच गॉव वालो के बीच उसका प्रदर्शन करते हुए उसके साथ पालतू जानवर जैसा व्यवहार करते हुए उसे लगातार परेशान करता रहा। इसी दौरान पकड़ ढीली होने पर सांप ने उसकी हथेली और फिर कंधे पर काट लिया। युवक को जैसै ही सांप ने डसा वह घबरा गया, इसी बीच सांप वहॉ से झाड़ियो में भाग निकला। युवक को फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरो का कहना है की सांप के डसने के बाद आधे घंटे के भीतर ही व्यक्ति में न्यूरोलॉजिकल लक्षण सामने आने लगे। जहर की मात्रा अधिक होने के कारण मरीज को शुरुआती आधे घंटे तक जरूरी इलाज दिया गया, इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ता देख उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जुनेद / 2 जुलाई