राज्य
02-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके दहेज लोभी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार खिजराबाद कालोनी में रहने वाली शबनम खान पति मो. जफर खान निवासी खिज्राबाद कालोनी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति मो. जफर खान उसे मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था। दहेज नहीं लाने पर पति जफर खान उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 02 जून 2025