02-Jul-2025
...


-कोर्ट ने शिनावात्रा को हटाया, ‘मौसम विज्ञानी’ ने संभाली जिम्मेदारी बैंकॉक,(ईएमएस)। थाईलैंड की राजनीति में इन दिनों अस्थिरता चरम पर है। मंगलवार को संवैधानिक अदालत द्वारा प्रधानमंत्री पैतोंग्तार्न शिनावात्रा को निलंबित किए जाने के बाद बुधवार को 70 वर्षीय सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट को अस्थायी रूप से देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। हैरानी की बात यह है कि सूर्या सिर्फ 24 घंटे के लिए यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को थाईलैंड के मंत्रिमंडल में फेरबदल तय है। इस फेरबदल के बाद गृह मंत्री फुमथम वेचायाचाई को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा और वे ही प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही सूर्या का कार्यवाहक कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। क्यों हटाए गए शिनावात्रा? संवैधानिक अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए प्रधानमंत्री पैतोंग्तार्न शिनावात्रा को निलंबित कर दिया, जिसके बाद यह अस्थायी राजनीतिक व्यवस्था बनाई गई। हालांकि, निलंबन के पीछे के कानूनी कारणों का विस्तृत खुलासा अदालत की रिपोर्ट में अभी नहीं किया गया है। कौन हैं सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट? सूर्या थाई राजनीति में ‘मौसम विज्ञानी’ के नाम से मशहूर हैं। उन्हें यह उपनाम इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने हमेशा सत्ताधारी पक्ष का समर्थन किया है और बदलते राजनीतिक समीकरणों में अपने को उसी के अनुसार ढाला है। वे कई सरकारों में मंत्री और वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। राजनीतिक अस्थिरता और आगे की राह थाईलैंड पहले से ही राजनीतिक अस्थिरता और विपक्षी दलों के दबाव से जूझ रहा है। शिनावात्रा परिवार, जो थाई राजनीति में दशकों से प्रभावी रहा है, एक बार फिर न्यायिक दायरे में आ गया है, जिससे नए राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे हैं। सिर्फ 24 घंटे के लिए प्रधानमंत्री बनाए गए सूर्या का कार्यकाल भले ही प्रतीकात्मक हो, लेकिन यह थाईलैंड की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता संघर्ष की एक बड़ी झलक देता है। आने वाले दिनों में थाई राजनीति में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हिदायत/ईएमएस 02जुलाई25